कुल पेज दृश्य

रविवार, 7 अगस्त 2016

laghukatha

लघुकथा
मौन बर्फ
*
इधर एक बीज अंकुरित हुआ, पल्लवित होते हुए किशोर वृक्ष ने इधर बाँहें फैलायीं, उन पेपर बैठे पखेरू चहचहाते हुए कलरव करते रहे।  एक दिन भरी बूट पहने कुछ इंसान कुछ युवकों को लेकर लुकते-छिपते हुए इधर से उधर गए ही थे कि उधर से गोली चला दी गयी।  धाँय-धाँय रुकने पर मरे पड़े पंछियों को देखकर सिसक रही थी मौन बर्फ। 
***

कोई टिप्पणी नहीं: